Corona Guidelines: Delhi Govt. की नई गाइडलाइंस, शादी में अब इतने लोग होंगे शामिल | वनइंडिया हिंदी

2021-03-28 338

Once again the situation has arisen due to Corona virus epidemic across the country. Strict measures such as night curfew and lockdown are being taken in many states as the infection progresses. The growing cases of Corona virus epidemic in the capital Delhi have also forced the government to take tough decisions. In view of the increasing corona cases in Delhi, the Delhi Government has issued new guidelines. The maximum number of people attending the wedding ceremony in Delhi has been reduced to 100. These rules will be for closed spaces such as banquet halls.

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले वर्ष जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कई राज्यों में संक्रमण को बढ़ता देख नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों ने सरकार को कड़े फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. दिल्ली में अब शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 कर दी गई है. ये नियम बंद जगहों जैसे बैंक्वेट हॉल के लिए होगा

#CoronaGuidelines #Coronavirus #Delhi

Videos similaires